Members / सदस्य
Glory Rose Roy is a Research Associate at PRC, with a profound focus on Political Theory, Ecological Politics, and Urban Commons, particularly focusing on the pressing matter of evictions from urban common spaces. She completed a Masters in Political Science from Delhi University and has been studying the relationship between politics and the environment. Currently, she is involved with projects like ‘Another City is Possible’, ‘Reviving River Sahibi’ and ‘Impact of Local Governance in a city’. These projects mainly aim to bridge the gap between policy-making and the grassroots, fostering a more holistic and inclusive approach to urban planning.
Prachi is an urban researcher, illustrator, and architect from the University School of Architecture and Planning, GGSIPU, Delhi. She has been working on participatory research and design projects for the past two years. As part of the Abohar History Project, she worked closely with a team of historians, designers, academics and municipal corporation trying to collate the urban history of small town of Abohar. Prachi's preferred tools of research include oral history and mapping, through which she respectfully tries to capture and understand the narratives that shape urban landscapes.
Rajendra Ravi is the founding member and the current programme coordinator of People’s Resource Centre. He has been conducting research on the intersection of urban politics and sustainability for more than three decades. He is the director of Institute for Democracy and Sustainability (IDS Delhi), convener of National Alliance of People’s Movements (NAPM), and a founding member of Sustainable Urban Mobility Network (SUM Net) India. An author of several books, including the widely acclaimed The Saga of Rickshaw, he has been a regular columnist in prestigious newspapers and magazines and his writings have been published in journals like Economic and Political Weekly.
Nanhu Prasad has fought for and won the rights of unauthorized colonies of Delhi and the rights of their residents by forming an RWA. He is currently the chairperson of the RWA. Apart from this, he is also an active member of the National Cyclists Union and National Alliance of People’s Movements (NAPM). He has played a key role in the process of developing the draft cycle rickshaw law with public participation in Bihar and Jharkhand.
Aakiz Farooq has contributed to several research projects as part of his studies and internships with various civil society organisations. His areas of interest include subaltern studies, environment and environmental politics, urbanisation and sustainable development, political philosophy especially critical theory, and democratic decentralisation of governance. He has graduated in political science from Jamia Millia Islamia University. Email: aakiz[at]prcindia.in
Akshita Rawat holds a master's degree in sociology from Jawaharlal Nehru University and a bachelor's degree in English literature from Delhi College of Arts and Commerce, University of Delhi. She had participated in the "Reaching the Real India" program (2019) and worked in a summer internship with People's Resource Centre. Since then she has been collaborating with many NGO groups, media and web portals. Akshita is interested in education and pedagogy as well as different issues related to urbanization, more particularly urban agriculture and urban mobility. Email: akshita[at]prcindia.in
Anita Kapoor is associated with Shahari Mahila Kaamgar Union (translated as Urban Women Workers Union) and has rich experience of community action and training. For the last three decades, she has been active in social, economic and environmental issues in many areas of Delhi- NCR. She has played a significant role in developing the leadership capabilities in female workers. Among other things, her initiative of Women's Savings Fund has made women workers in Delhi financially independent.
Archana is an MPhil research scholar at the Department of Geography, Delhi School of Economics, University of Delhi. She joined PRC in December 2020 as a research intern and since then, she has been actively participating in various projects of the organisation but more particularly in the study of river-city relations. She is keen on exploring the subtleties of colourism, faced especially by women in Indian society. She is also interested in the politics of resource appropriation/management and gender & feminist geographies. Email: archana[at]prcindia.in
Arjun Singh has been active in the Institute for Democracy and Sustainability (IDS) and the National Cyclists Union for many decades. He has played an important role in the creation of draft cycle rickshaw law with public participation in Bihar and Jharkhand. He is deeply engaged in organizational and welfare works among the communities.
Avikal Parashari is a student of media at MCRC, Jamia Milia Islamia. He regularly contributes to the activities of PRC, most recently as a visual research collaborator for the ‘Invisible farming: Urban agriculture in Delhi’ project. He had earlier worked with People's Resource Centre as an intern under the Reaching the Real India programme. He is also one of the organizers of Reclaiming the Bus, an ongoing campaign for free, safe, and reliable bus-based public transport in Delhi. Avikal is interested in bringing out the narratives of people and their access to urban spaces, through films and images.
Magadhi Diksha was part of the organizing team of Farming The City webinar series. She played a key role in publication of the inaugural edition of the digital newsletter ‘Beejpatra’, an initiative of the Urban Agriculture Community supported by PRC. She has a graduate degree in history and she is interested in bringing social awareness through publication and dissemination of books.
Mohini works as an independent writer and translator. Her fiction and non-fiction writings have been published by Kavitakosh, Lallantop, Rajkamal Prakashan, Janmat and Divya Marathi among others. She has been an invited speaker in public events organised by various institutions including Hindi Academy (Govt. of NCT of Delhi) and Bharat Bhavan (Govt. of Madhya Pradesh). After graduating in Botany (Hons.) from Gargi College (Delhi University), she is currently pursuing a Masters in Development from Azim Premji University. Her interests include gendered perspectives in development and literature. Mohini has been associated with People's Resource Centre in multiple and varying capacities.
Nishant has been associated with the People’s Resource Centre since its inception and has been helping in carrying out our research and action work. He is currently a PhD candidate at IIT Delhi and aspires to bring radical changes in the conception and function of cities in India. Some of his published works can be accessed here. Email: nishant[at]prcindia.in
Pooja Tanna has over 5 years of grassroots-level experience of diverse issues such as forest rights, renewable energy, and anti-GMO (Bt Brinjal campaign) etc. which has allowed her to explore the environmental issues from different lenses. She has travelled across Tamil Nadu, Gujarat, and Maharashtra to gain experience in sustainable agriculture, solid waste management etc. She has previously worked with many civil society initiatives such as Greenpeace India, Kutch Mahila Vikas Sangathan (KMVS), Sahjeevan, CARE India, Kagad Kach Patra Kashtakari Panchayat (KKPKP) and Jhatkaa.org.
Rajendra Bhise (Raju Bhise) has been active with YUVA Mumbai and Sadbhavana Sangh for more than three decades. Understanding and diagnosing the problems of the city through urban self- government and public participation is the central element of his thinking. Raju is also active with the Right to the City campaign.
Ruchi is an architect and urban designer by training and she has worked extensively in the area of design driven and data driven sustainable city initiatives with multiple government and non government agencies in India, USA, Italy, The Netherlands, South Korea, and Ghana. She has co-authored national, city based guidelines and papers on SDG localization, non-motorized transport, complete street design for multiple cities. She is a Dalai Lama fellow, Echoing Green Fellow, and a fellow with Leadership for Environment and Development (LEAD) India. A flaneuse at heart, she loves traveling, exploring cities, public spaces and their everyday life.
Shalini Sharma is an Associate Professor at the Indian Institute of Science Education and Research (IISER)-Pune. She is also the oral historian/trustee of the Remember Bhopal Museum, India's first oral history-based museum which is also co-curated by those affected by the 1984 Bhopal industrial disaster. She was a Commonwealth Rutherford Fellow at the University of East Anglia in 2018-19, and Assistant Professor at the Tata Institute of Social Sciences, India from 2013-18. She has a PhD in development studies from SOAS, London. Shalini is an interdisciplinary social scientist interested in city, culture and climate relations.
Sunita Rani is associated with the National Domestic Workers Union. She is also an active member of National Alliance of People’s Movements (NAPM). For the last two decades, she has been striving for the recognition of the democratic rights of domestic women workers. She is a pioneer in the fight against forced labour and legal rehabilitation of domestic workers. She is active in many civil society networks working on urban issues.
Interns
Ayushi has completed her Bachelor's from Ramjas College, University of Delhi. As a student of History, her research interests lie on ways to align heritage conservation with modernity. She is also interested in analyzing the effects of infrastructural projects on the gendered power equations within local communities.
Debapriya is currently pursuing a master's degree in Development Studies at Tata Institute of Social Sciences, Mumbai. She holds a bachelor's degree in Economics from Lady Shri Ram College for Women, University of Delhi. Her primary areas of research interest are gender and education. She is also keenly interested in understanding the issues of urban governance and sustainability through an interdisciplinary lens, and hopes to explore the same through her work at PRC.
Kirti is an architecture student at JSAA, O.P Jindal Global University. Her inclination towards research stems from her interest in urban planning, infrastructure and its intersectionality. She aims to promote and work for inclusivity and accessibility in the built environment. Working with PRC, she wishes to learn about different approaches to practice these ideologies and connect with various communities and their narratives.
Kunal is in the final stage of his masters in development from Azim Premji University. His interest areas lie in governance, public systems and livelihood and he aspires to influence policy and praxis in these domains in the future. Determined to work at grassroots in the development sector, he has been associated with civil society organisations like SEWA Bharat, Youth for Peace International and Youth Alliance in the past. Kunal thinks that research and action should complement each other and he hopes to incorporate both in his work.
Palash is a Media student at SMCS, Tata Institute of Social Sciences, Mumbai. He holds a bachelor's degree in History from St. Xavier’s College, Mumbai. His primary research interest lies in history, cultural studies, public policy, and climate change. He
believes in creating a synthesis between theory and practice. Palash also aspires to elevate the voices of the common man through filmmaking. At PRC, he hopes to develop an understanding of the complexity of contemporary issues and a sense of how policies can
address rapid, sophisticated change.
Vikash is a sociology postgraduate from Ambedkar University, Delhi. He has a bachelor's degree in Mass Communication from GJU S&T Hisar, Haryana. He is pursuing a Masters in English Literature from Kurukshetra University, Haryana. His interest lies in learning more about the social structures and he strives to bring some meaningful changes in the lives of marginalized communities. Vikash has previously worked with Ashoka University as a research intern.
आकीज़ अपने अध्ययन के दौरान और विभिन्न सिविल सोसायटी संगठनों के साथ इंटर्नशिप के जरिये कई शोध प्रोजेक्ट में योगदान देते रहे हैं। उनकी रूचि मातहतों के नजरिये से अध्ययन (subaltern studies), पर्यावरण और पर्यावरणीय राजनीति, शहरीकरण और टिकाऊ विकास, राजनीतिक दर्शन और ख़ासकर क्रिटिकल थ्योरी, और लोकतांत्रिक विकेंद्रीकरण के मुद्दों में है। उन्होंने जामिया मिलिया इस्लामिया से राजनीति विज्ञान में स्नातक किया है।
अक्षिता रावत ने जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय से समाजशास्त्र में मास्टर डिग्री और दिल्ली कॉलेज ऑफ आर्ट्स एंड कॉमर्स, दिल्ली विश्वविद्यालय से अंग्रेजी साहित्य में स्नातक डिग्री प्राप्त की है। अक्षिता ने "रीचिंग द रियल इंडिया" कार्यक्रम (2019) में भाग लिया था और जन संसाधन केंद्र के साथ समर इंटर्नशिप में काम किया था। उसके बाद से वे जन संसाधन केंद्र के अलावा और भी कई एनजीओ समूहों के साथ, मीडिया और वेबपोर्टलों के लिए सहयोग करती रही हैं। अक्षिता की रूचि शिक्षा और शिक्षाशास्त्र के साथ-साथ शहरीकरण से जुड़े अलग-अलग मुद्दों ख़ासकर शहरी खेती और आवागमन में है।
अनीता कपूर शहरी महिला कामगार यूनियन से जुड़ी हैं और उन्हें सामाजिक बदलाव के कार्यक्रमों और ट्रेनिंग का लंबा अनुभव है | विगत तीन दशकों से वे सामाजिक, आर्थिक और पर्यावरण के मुद्दे पर दिल्ली राजधानी क्षेत्र के कई हिस्सों में सक्रिय रही हैं | महिला कामगारों के नेतृत्व को बढ़ावा देने में इनकी खास भूमिका रही है| दिल्ली में ‘महिला बचत कोष’ के माध्यम से महिलाओं को आर्थिक रूप से स्वाबलंबी बनाया है |
अर्चना वर्तमान में भूगोल विभाग, दिल्ली स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स, दिल्ली विश्वविद्यालय में एम. फिल. छात्रा हैं। दिसम्बर 2020 में पहली बार वह जन संसाधन केंद्र से बतौर इंटर्न जुड़ीं और तब से लगातार केंद्र के कई शोध कार्यों में तत्परता से भाग लेती रही हैं। "नदियों एवं उनके किनारे बसे शहरों से उनके सम्बन्ध" विषय से जुड़े शोध कार्य में विशेष तौर से सक्रिय भूमिका में हैं। अर्चना की रूचि भारतीय समाज में फैले रंगवाद और इसके कारण भारतीय स्त्रियों के साथ होने वाले भेदभाव से जुड़े मुद्दों पर शोध करने में है। इसके अतिरिक्त उनकी दिलचस्पी संसाधनों के गैर-बराबर बंटवारे/हिस्सेदारी की राजनीति को जानने-समझने, और भूगोल विषय में लिंग से जुड़े मुद्दों को नारीवादी नजरिये से देखने और उनके वैकल्पिक समाधान तलाशने में भी है।
अर्जुन सिंह इंस्टिट्यूट फॉर डेमोक्रेसी एंड सस्टेनेबिलिटी (आईडीएस) तथा नेशनल साइकिलिस्ट यूनियन में कई दशकों से सक्रिय हैं | इसके अलावा बिहार और झारखण्ड में जन भागीदारी से साइकिल रिक्शा कानून का ड्राफ्ट तैयार करने में इनकी अहम भूमिका रही है | समुदाय के बीच संगठन और कल्याण के कामों से उनका गहरा जुड़ाव है | अलावा नेशनल साइकिलिस्ट यूनियन तथा जन आंदोलनों के राष्ट्रीय समन्वय के साथ भी सक्रिय है तथा बिहार एवम झारखण्ड में जन भागीदारी से साइकिल रिक्शा कानून निर्माण में इनकी अहम भूमिका रही है |
अविकल पाराशरी जामिया मिल्लिया इस्लामिया के मीडिया केंद्र (MCRC) में मीडिया के छात्र हैं। वह जन संसाधन केंद्र की गतिविधियों में नियमित रूप से योगदान देते रहे हैं और हाल ही में पूरे हुए प्रोजेक्ट 'परिदृश्य से अदृश्य होती खेती: दिल्ली में शहरी खेती पर शोध' में भी सहयोग किया है। उन्होंने इससे पहले जन संसाधन केंद्र के साथ 'रीचिंग द रियल इंडिया' कार्यक्रम के तहत एक इंटर्न के रूप में काम किया था। वे दिल्ली में मुफ्त, सुरक्षित और भरोसेमंद बस-आधारित सार्वजनिक परिवहन के लिए चल रहे अभियान 'रिक्लेमिंग द बस' के आयोजकों में से एक हैं। लोगों के नजरियों, बयानों और शहर पर उनके हक़ को फिल्मों और चित्रों के माध्यम से सामने लाने में अविकल की दिलचस्पी है।
मागधी फार्मिंग द सिटी वेबिनार श्रृंखला की आयोजन टीम का हिस्सा थीं। उन्होंने जन संसाधन केंद्र द्वारा बनाए गए शहरी खेती समुदाय के डिजिटल न्यूज़लेटर 'बीजपत्र' के पहले संस्करण के प्रकाशन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। वह इतिहास की स्नातिका हैं और पुस्तकों के प्रकाशन और प्रसार के जरिये सामाजिक जागरूकता लाने का लक्ष्य रखती हैं।
मोहिनी एक स्वतंत्र लेखक और अनुवादक हैं। उनके साहित्यिक और गैर-साहित्यिक लेख और रचनाएँ कविताकोश, लल्लनटॉप, राजकमल प्रकाशन, जनमत और दिव्य मराठी आदि द्वारा प्रकाशित किए गए हैं। वह हिंदी अकादमी (दिल्ली सरकार) और भारत भवन (मध्य प्रदेश सरकार) सहित विभिन्न संस्थानों द्वारा आयोजित सार्वजनिक कार्यक्रमों में एक आमंत्रित वक्ता रही हैं। दिल्ली विश्वविद्यालय के गार्गी कॉलेज से वनस्पति विज्ञान में स्नातक करने के बाद, वह वर्तमान में अजीम प्रेमजी विश्वविद्यालय से विकास अध्ययन में परास्नातक कर रही हैं। उनकी दिलचस्पी विकास और साहित्य में लैंगिक नजरिया लाने में है। मोहिनी जन संसाधन केंद्र के साथ समय-समय पर अलग-अलग क्षमताओं में जुड़ी रही हैं।
नान्हू प्रसाद दिल्ली के अनधिकृत कॉलोनीयों के अधिकारों और वहा के निवासियों के हक आरडब्लुओ के माध्यम दे संघर्ष किया और उनका हक दिलवाया | अभी भी वे आरडव्लूओ के अध्यक्ष हैं | इसके निशांत जन संसाधन केंद्र के साथ शुरुआत से जुड़े रहे हैं और शोधकार्य में मदद करते रहे हैं. फिलहाल आइआइटी दिल्ली में शोध छात्र हैं और शहर की संकल्पना में मौलिक बदलावों के लिए तत्पर हैं.
जन संसाधन केंद्र की स्थापना के समय से ही इससे जुड़े रहे हैं और संस्था के शोधकार्य को पूरा करने में मदद करते रहे हैं। वह वर्तमान में आईआईटी दिल्ली में शोधछात्र हैं और भारत के शहरों के बारे में चिंतन और उनके तौर तरीकों में बुनियादी बदलाव लाने की इच्छा रखते हैं। उनके प्रकाशित कामों में से कुछ को को यहाँ देखा जा सकता है।
पूजा तन्ना को विभिन्न पर्यावरणीय मुद्दों जैसे वन अधिकार, नवीकरणीय ऊर्जा और एंटी-जीएमओ आदि के बारे में 5 सालों का जमीनी अनुभव है, जिससे अलग-अलग नजरियों से पर्यावरण को देखने की समझ बनी है। उन्होंने टिकाऊ खेती, ठोस कचरा प्रबंधन आदि में अनुभव पाने के लिए तमिलनाडु, गुजरात और महाराष्ट्र की यात्रा की है। उन्होंने पहले भी कई सिविल सोसायटी समूहों जैसे ग्रीनपीस इंडिया, कच्छ महिला विकास संगठन (केएमवीएस), कागद काच पत्र काश्तकारी पंचायत, सहजीवन, केयर इंडिया और झटका (Jhatkaa.org) के साथ काम किया है।
राजेंद्र भिसे (राजू भिसे) युवा मुंबई और सद्भावना संघ के साथ तीन दो दशकों से अधिक समय से सक्रिय हैं. शहरी स्वशासन और जन भागीदारी से शहर की समस्याओं की समझ और निदान इनके चिंतन का केंद्रीय तत्व है. राजू राईट टू सिटी अभियान के साथ भी सक्रिय हैं |
राजेंद्र रवि जन संसाधन केंद्र के संस्थापक सदस्य और वर्तमान प्रोग्राम निदेशक हैं। वे तीन दशक से अधिक समय से शहरी राजनीति और टिकाऊ विकास के मुद्दों को एक साथ लाकर शोध और हस्तक्षेप करते रहे हैं। वे इंस्टीट्यूट फॉर डेमोक्रेसी एंड सस्टेनेबिलिटी (आईडीएस दिल्ली) के निदेशक, नेशनल एलायंस ऑफ पीपुल्स मूवमेंट्स (एनएपीएम) के राष्ट्रीय संयोजक और सस्टेनेबल अर्बन मोबिलिटी नेटवर्क (समनेट) के संस्थापक सदस्य भी हैं। साइकिल रिक्शा पर बहुचर्चित किताब रिक्शा: एक महागाथा (अंग्रेजी अनुवाद: द सागा ऑफ रिक्शा) सहित उनकी कई अन्य किताबें प्रकाशित हुई हैं। वे प्रतिष्ठित समाचार पत्रों और पत्रिकाओं में एक नियमित स्तंभकार रहे हैं और उनके लेख इकोनॉमिक एंड पॉलिटिकल वीकली और अन्य जर्नल में प्रकाशित हुए हैं।
रूचि ने वास्तुशिल्प और शहरी डिजाइन में प्रशिक्षण लिया है और भारत के साथ-साथ अमेरिका, इटली, नीदरलैंड, दक्षिण कोरिया और घाना में कई सरकारी और गैर-सरकारी एजेंसियों के साथ बड़े पैमाने पर टिकाऊ शहर के डिजाइन और डेटा सम्बन्धी योजनाओं पर काम किया है। उन्होंने एसडीजी के स्थानीकरण, गैर-मोटर चालित परिवहन, शहरों के लिए सड़क डिजाइन आदि विषयों पर राष्ट्रीय और शहर-आधारित दिशानिर्देश तैयार किये हैं और लेख लिखे हैं। वह दलाई लामा फेलो, इकोइंग ग्रीन फेलो और लीडरशिप फ़ॉर एनवायरनमेंट एंड डेवलपमेंट (LEAD) इंडिया फेलो भी हैं। रूचि यात्रा करना, शहरों में घूमना-खोजना, सार्वजनिक स्थानों और वहाँ रोजमर्रा की ज़िन्दगी को देखना पसंद करती हैं।
शालिनी शर्मा इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एजुकेशन एंड रिसर्च (IISER)-पुणे में एसोसिएट प्रोफेसर हैं। वह भारत के पहले मौखिक इतिहास-आधारित संग्रहालय, रीमेम्बर भोपाल म्यूजियम की ट्रस्टी हैं और इसे संचालित करने वालों में 1984 की भोपाल गैस आपदा से प्रभावित लोग भी शामिल हैं। वह 2018-19 के दौरान ईस्ट एन्ज्लिया विश्वविद्यालय में कॉमनवेल्थ रदरफोर्ड फेलो रहीं, और उसके पहले 2013-18 तक भारत के टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज में सहायक प्रोफेसर थीं। उन्होंने लंदन के SOAS विश्वविद्यालय से विकास अध्ययन (development studies) में पीएचडी की है। शालिनी एक सामाजिक वैज्ञानिक के तौर पर शहर, संस्कृति और जलवायु संबंधों में रुचि रखती हैं।
सुनीता रानी राष्ट्रीय घरेलु कामगार यूनियन एव शहरी जन-संसाधन केंद्र के साथ जुडी है तथा जन आंदोलनों के राष्ट्रीय समन्वय के साथ भी सक्रिय है | विगत दो दशकों से घरेलु महिला कामगारों के हको के लिए प्रयासरत रही हैं| घरेलु कामगारों को जबरन काम मुक्ति और कानूनन पुनर्वास की लड़ाई में वे हमेशा अग्रणी रहती है | शहर के अन्य मुद्दों पर कई नेटवर्क के साथ उनका जुडाव और सक्रियता है |
प्रशिक्षु सदस्य (इंटर्न)
आयुषी ने दिल्ली विश्वविद्यालय के रामजस कॉलेज से स्नातक की पढ़ाई पूरी की है। इतिहास के एक छात्र के रूप में, उनकी शोध रुचि विरासत संरक्षण को आधुनिकता के साथ संरेखित करने के तरीकों पर है। वह स्थानीय समुदायों के भीतर लिंग आधारित शक्ति समीकरणों पर ढांचागत परियोजनाओं के प्रभावों का विश्लेषण करने में भी रुचि रखती है।
देबप्रिया वर्तमान में टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज, मुंबई में विकास अध्ययन में मास्टर डिग्री प्राप्त कर रही हैं। उन्होंने लेडी श्री राम कॉलेज फॉर विमेन, दिल्ली विश्वविद्यालय से अर्थशास्त्र में स्नातक की डिग्री प्राप्त की है। शोध के उनके प्राथमिक क्षेत्र लिंग और शिक्षा हैं। वह एक अंतःविषय लेंस के माध्यम से शहरी शासन और संवहनीयता के मुद्दों को समझने में भी गहरी दिलचस्पी रखती हैं, और जन संसाधन केंद्र में अपने काम के माध्यम से इसका पता लगाने की उम्मीद करती हैं।
कीर्ति तोमर जिंदल ग्लोबल यूनिवर्सिटी में आर्किटेक्चर की छात्रा हैं। अनुसंधान के प्रति उनका झुकाव शहरी नियोजन, बुनियादी ढांचे और इसके अंतर्संबंधों में उनकी रुचि से उपजा है। उनका उद्देश्य मानवनिर्मित वातावरण में समावेश और पहुंच को बढ़ावा देना और उस पर काम करना है। जन संसाधन केंद्र के साथ काम करते हुए, वह इन विचारधाराओं का अभ्यास करने और विभिन्न समुदायों और उनके आख्यानों से जुड़ने के लिए विभिन्न दृष्टिकोणों के बारे में सीखना चाहती हैं।
कुणाल राज अजीम प्रेमजी विश्वविद्यालय से 'विकास अध्ययन' में स्नातकोत्तर के अंतिम चरण में हैं। उनकी रुचि के क्षेत्र शासन, सार्वजनिक प्रणाली और आजीविका हैं और वह भविष्य में इन क्षेत्रों में नीति और प्रथाओं को प्रभावित करने की इच्छा रखते हैं। विकास के क्षेत्र में जमीनी स्तर पर काम करने के लिए दृढ़ संकल्प के साथ वह अतीत में सेवा भारत, यूथ फॉर पीस इंटरनेशनल और यूथ अलायंस जैसे नागरिक समाज संगठनों से जुड़े रहे हैं। कुणाल का सोचना है कि अनुसंधान और एक्शन एक दूसरे के पूरक होने चाहिए और वह अपने काम में दोनों को शामिल करने की उम्मीद करते हैं।
पलाश एस.एम.सी.एस., टाटा सामाजिक विज्ञान संस्थान, मुंबई में मीडिया के छात्र हैं। उन्होंने सेंट जेवियर्स कॉलेज, मुंबई से इतिहास में स्नातक की डिग्री प्राप्त की है। उनकी रुचि इतिहास, सांस्कृतिक अध्ययन, सार्वजनिक नीति और जलवायु परिवर्तन के अध्ययन में है। उन्हें सिद्धांत और व्यवहार के बीच एक सामंजस्य बनाने में विश्वास है। पलाश फिल्म निर्माण के माध्यम से आम आदमी की आवाज को बुलंद करने की इच्छा रखते हैं और जन संसाधन केंद्र में काम करते हुए वह समसामयिक मुद्दों की जटिलता को समझने और नीतियां कैसे व्यवस्थित और द्रुत बदलाव ला सकती हैं, इसकी समझ बनाने की आशा करते हैं।
विकास अम्बेडकर विश्वविद्यालय, दिल्ली से समाजशास्त्र में स्नातकोत्तर हैं। उन्होंने जीजेयू हिसार, हरियाणा से जनसंचार में स्नातक की शिक्षा ली है। फिलहाल वह कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय, हरियाणा से अंग्रेजी साहित्य में स्नातकोत्तर की पढ़ाई कर रहे हैं। उनकी रुचि सामाजिक संरचनाओं के बारे में अधिक जानने और हाशिए के समुदायों के जीवन में कुछ बदलाव लाने का प्रयास करने में है। विकास ने अशोका विश्वविद्यालय में बतौर प्रशिक्षु भी काम किया है।